आज हम इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे इसके बारे में आपको बता रहे है। आप सभी ने कई ऐसे लोगो को अंग्रेजी में बात करते हुए देखा होगा ऐसे में आपका भी मन होता है की हम अंग्रेजी में बात करे और लोग हमे देख के इम्प्रेस हो अगर आप भी इंग्लिश मैं बात चित शुरू करना चाहते है तो आजके इस पोस्ट पर मैं आपको इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे इसके बारे मैं सबकुछ बताने वला हूँ।

आजके समय मैं हमारे देश के अन्दर इंग्लिश हद से कुछ जादा ही जरूरी बन गया है आजके समय मैं हर कोई इंग्लिश बोलना चाहता है। हर किसी को देखो तो एक दुसरे को इंग्लिश मैं निचा दिखाने लगा हुआ है। आज मैं आपको जो टिप्स या कहे जो तरीके बताने वाला हूँ उसे अपने डेली लाइफ मैं इम्प्लीमेंट करने से आप वाकई मैं काफी इंग्लिश बोलना सिख जाओगे।

अंग्रेजी सीखना कोई बड़ा काम नहीं है व आप सोच रहे होंगे की English Me Baat Kaise Kare तो इसके लिए आपको सही तरीके को अपनाना होता है क्युकी सही तरीके को अपनाकर ही आप अंग्रेजी बोलना सीख सकते है।

इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे ?

आजके समय मैं इंग्लिश मैं बात ना कर पाने की वजह से कई लोग अपने आपको कमजोर समझने लगते है और कई हद तक यह सही भी साबित हो रहा है। आजसे कुछ समय पहले एक मध्यम था इंग्लिश अपने बातों को रखने का लेकिन आजके समय मैं एक स्टेटस बन चूका है शो ऑफ बन चूका है।

इस लिए इस चीज़ से आप कभी नही बच सकते है ज़िंदगी भर आपका पीछा नही छोड़ने वाली है यह इंग्लिश आज मैं आपको जिन तरीकों के बारे मैं बताने वाला हूँ उन्हें अच्छे से समझ कर अपने आपको बदलने की कोसिस करे।

1: English Is All About Practice ?

आज कोई भी चीज़ करने के बारे मैं सोचने से सिर्फ सोचा ही जा सकता है करा नही जा सकता है। अगर आप गाड़ी चलाना चाहते हो तो सिर्फ चलाने के बारे मैं सोचने से आप गाड़ी नहीं चला सकते है उसके लिए आपको गाड़ी को पकड़ कर उसमे प्रैक्टिस करना होगा ठीक ऐसे ही इंग्लिश बोलना है बोलना है उसके बारे मैं सोचने से नही होने वाला है।

इस दुनिया मैं प्रैक्टिस के बल पर आप कुछ भी कर सकते है। अगर आप प्रैक्टिस को करना बंद कर देते है तब आप सबकुछ बंद कर देते है इस लिए इंग्लिश हो या कुछ भी आपको लगे रहना पड़ेगा और प्रैक्टिस हमेशा करना होगा।

2: Intent Behind The Content ?

अब आपको समझाता हूँ की इस चीज़ का क्या मतलब होता है इसका मतलब आपको आपको दूसरों का इंटेंसन को समझना है की वो क्या बात कर रहा है और किस टॉपिक के बारे मैं बात कर राहा है। कोई भी आपको कुछ इंग्लिश मैं कह रहा है थो आपको उसके इंटेंसनस को समझना है तभी आप सबकुछ समझ पाएंगे।

आपको किसी के बोलने के पीछे कांसेप्ट को समझना होगा ताकि आपको उसके बातें समझने मैं परेशानी नहीं हो और वो समझ आने से आप भी इंग्लिश मैं बोलने का प्रयास कर सके।

3: Build A Community of Mediocre ?

अब जो बात बता रहा हूँ वो काफी जादा महत्वा रखता है देखिए जब आप इंग्लिश की पक्टिस करते है तो आपको किसी ऐसे इंसान के साथ अपना प्रैक्टिस करना है जिसके सामने आप गलत सलत टेढ़ी मेढ़ी इंग्लिश बोल सकते है। और उस इंसान के सामने आपको बेजती का भी कोई डर ना रहे तो आपको कोई सरम नही रहेगा।

आपको अपने किसी ऐसे दोस्त के साथ इंग्लिश मैं बात करना होगा जो एक एवरेज स्टूडेंट हो आप ही की तरह जिसके साथ आप इंग्लिश मैं बात करने मैं कोई सरम ना आए।

4: Being With Word Not With Sentence 

शुरूआती समय मैं इंग्लिश के वर्ड को पकड़ कर सीखे कोई लम्बा सेंटेंस पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है छोटे छोटे वर्ड को बोलना सीखे और फिर उन्ही वर्ड को लेकर एक लम्बा लम्बा सेंटेंस बनाए। एक एक छोटे वर्ड का मतलब समझे उसके बाद उन सबको अर्रेंज करने के बारे मैं सोचे समझे इस तरह से आपको इंग्लिश के बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे।

आखरी शब्द

इंग्लिश कोई बड़ी बात नहीं है आपको बस अपने सिखने पर ध्यान देना होगा और आपको कॉन्फिडेंस लाना होगा तभी आप एक अच्छी इंग्लिश बोल सकते है। आसा करता हूँ की आपको यह जानकरी इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *